पेण्ड्रा-मरवाही

अपने घर के छत और आंगन में करें रामनवमीं की पूजा, जलाएं घरों के सामने दीपक – पंकज तिवारी

देशबंदी, लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन के निर्देशों का करें पालन

पेंड्रा। नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने आम लोगों से अपील की है कि आगामी 2 अप्रैल गुरुवार को पड़ने वाले हिंदुओं के लोकप्रिय त्योहार रामनवमीं की पूजा कोरोना वाइरस के वजह से लगे लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी सुविधा के अनुसार अपने घर के छत या आंगन में करें तथा रात्रि को अपने घरों के सामने दीपक जलाएं।

छत और आंगन में मनाने के पीछे उनका तर्क ये है कि इससे लोग एक-दूसरे को देखते हुए उनके संपर्क में रहेंगे तथा जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। हिन्दू धर्म में रामनवमी का अपना एक अलग महत्व है। इस त्योहार में लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं और मंदिरों में इकट्ठे होकर पूजा पाठ करते हैं।

इस बार उन्होंने लोगों से ऐसा न कर अपनी अपनी सुविधा के अनुसार लोगों को अपने अपने घरों के छतों या आंगन में कोरोना से बचाव के लिए प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग के दिए दिशा निर्देशों का पालन कर पूजा करने की अपील की है।

Back to top button