मध्य प्रदेश

संघ समर्थित भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) की मालवा प्रांत इकाई ने मनाया पर्यावरण संरक्षण सप्ताह

संगठन ने 221 पौधे लगाने के साथ जियो टैगिंग करवाई, 121 पौधे वितरित कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई

इंदौर। भारत तिब्बत सहयोग मंच ने पर्यावरण सप्ताह में दो कार्यक्रम आयोजित किए, इसमें पहले 221 पेड़ों को लगाने के साथ ही उनकी जियो टैगिंग भी की गई। ये आयोजन दो दिन पूर्व सिटी फॉरेस्ट में किया गया। 8 जून को संगठन के कार्यकर्ताओं ने खजराना चौराहे स्थित पालीवाल पेट्रोल पंप पर पौधे वितरित करके लोगों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। लोगों ने इस अनूठी पहल को बहुत सराहा। पर्यावरण सप्ताह में आज नीम, तुलसी, आम और जामुन के 121 पौधे वितरित किए गए। लोगों से पेड़ लगाने और पेड़ों को बचाने का संकल्प दिलवाया गया। प्रांत संयोजक यशवर्धन सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद गर्दे, अंजली गर्दे, युवा साथी मोहित पालीवाल, सुमित अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बीटीएसएम का पर्यावरण संरक्षण सप्ताह कैमरे की नजर से…

 

Back to top button