मध्य प्रदेश

मोटे अनाज (मिलेट) के उत्पादन, प्र-संस्करण और विपणन पर होगी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ में मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए जबलपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। यह कार्यशाला आगामी 1 और 2 मार्च को मोटे अनाज (मिलेट ) का उत्पादन, प्र-संस्करण और विपणन: समस्या और समाधान विषय पर होगी।  जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर और नाबार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में किसानों के साथ विद्यार्थी, वैज्ञानिक, संस्थागत सदस्य, स्टार्टअप, स्वयंसेवी संस्थाएं, कृषि उत्पाद समूह और कृषि संबद्ध उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कृषकों का कार्यशाला में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। अन्य प्रतिभागियों को निर्धारित शुल्क जमा कर milletcon2023@gmail.com पर 20 फरवरी तक पंजीयन कराना होगा।

Back to top button