मुंगेली

शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने कहा- सहायक शिक्षक संवर्ग को मिले तृतीय समयमान

मुंगेली {अजीत यादव} । छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहायक शिक्षक संवर्ग में भर्ती हुए शिक्षकों को तृतीय समयमान स्वीकृत करने की मांग की है।

फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी व मुंगेली जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण वैष्णव ने कहा कि राज्य में केवल सहायक शिक्षक संवर्ग को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। राज्य शासन ने समयमान वेतनमान का आदेश 28 अप्रैल 2008 व 8 अगस्त 2018 को जारी किया था लेकिन सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए नियमित शिक्षकों को समयमान वेतनमान स्वीकृत नहीं हुआ।

फेडरेशन ने कहा कि 28 अप्रैल 2008 के द्वारा राज्य के सिविल सेवा के सदस्यों को समयमान वेतनमान उपलब्ध कराया गया था। उक्त आदेश के परिपेक्ष्य में राज्य शासन के विभागों के द्वारा वित्त विभाग को विभाग में कार्यरत संवर्ग अनुसार प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था। वित्त विभाग ने विभागवार एवं संवर्गवार समयमान वेतनमान योजना के अंतर्गत उच्चतर वेतनमानों की सूची जारी किया, जिसमें सहायक शिक्षक का पदनाम शामिल नहीं था।

उन्होंने बताया कि वित्त विभाग के आदेशानुसार शिक्षक संवर्ग को विशिष्ट सेवा संवर्ग मानते हुए, तृतीय समयमान वेतनमान देने के लिए मंत्री परिषद से आदेश प्राप्त किया जाना था लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा गया। फेडरेशन ने मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

Back to top button