बिलासपुर

मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन घर-घर पहुंचा रहे हैं शिक्षक

कुकदा / बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत संकुल खम्हरिया के शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहार पारा कुकदा में अध्ययनरत सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्कूलों में अवकाश के कारण शासन के आदेशानुसार 40 दिन का सूखा राशन (चावल और दाल) का वितरण शाला प्रबंधन समिति, स्व-सहायता समूह और स्थानीय पंचों के सहयोग से शिक्षकों द्वारा घर-घर पहुँचाकर वितरित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पालकों को जागरूक भी किया जा रहा हैं। प्राथमिक शाला में 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल तथा पूर्व माध्यमिक शाला में 6 किलोग्राम और 1 किलोग्राम 200 ग्राम दाल प्रति छात्र के दर से वितरण किया जा रहा हैं। इस अवसर संस्था प्रमुख व्दारा सभी पालकों को घर मे रहने, अनावश्यक बाहर न घूमने, हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बच्चों को विभिन्न प्रकार के ऐप से अध्यापन करवाने, अफवाहों से सावधान रहने के जागरूक किया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती चन्द्रिका मिरी सहित सती बाई धनुहार वार्ड पंच, रागिनी बाई, परदेशी राम धनुहार आदि का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button