छत्तीसगढ़

प्लांटेशन में ‘तीन करोड़ की सब्सिडी’ का झांसा देकर टीचर से लाखों रूपए की ठगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लोगों के साथ ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। खास बात यह ही कि ज्यादातर ठगी के मामलों में ठगी के शिकार शिक्षित और पढ़े लिखे लोग ही हो रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है जिसमें सागौन का प्लांटेशन करने के नाम पर सहायक शिक्षक से 12.63 लाख रुपए की ठगी की गई है।

शिक्षक को जब खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने एक लिखित शिकायत मरवाही थाना में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के लिटिया सरई गांव के रहने वाले और शासकीय प्राथमिक शाला करगीकला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ अर्जुन सिंह धुर्वे से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मरवाही थाने पहुंचकर एक लिखित शिकायत में दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले उत्कर्ष पांडे, शैलेंद्र सिंह और पंकज कुमार शर्मा ने उनके साथ सागौन प्लांटेशन लगाने के नाम पर 12 लाख 63 हजार 103 रुपये की धोखाधड़ी की है। सहायक शिक्षक अर्जुन सिंह के अनुसार, अगस्त 2023 में उनके घर ग्राम लिटिया सरई में ये तीनों लोग आए। आरोपियों ने बताया कि हम ओम साईं शक्ति बायो प्लांटेक कंपनी से आए हैं। अगर आप हमारी कंपनी का सागौन पौधा लगाते हैं तो हमारी कंपनी आपको सब्सिडी देगी। अगर आप 6500 पौधा 170 रूपये प्रति पौधा के हिसाब से खरीदी करते हैं तो आपको कंपनी 3 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। पीड़ित शिक्षक आरोपियों के झांसे में आ गया और आरोपियों ने उनसे उनकी जमीन का बी 1, खसरा, पैन कार्ड और पासबुक की फोटो कॉपी ले ली।

उन्होंने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 12 लाख 63 हजार 103 रुपये मांगे। इसके बाद पीड़ित अर्जुन सिंह ने 70000 रुपये अगस्त 2023 में युवकों को दिए। इसके बाद उन्होंने उत्कर्ष पांडे को तीन लाख 4000 रुपये, शैलेंद्र सिंह को आठ लाख 59000 रुपये और पंकज कुमार शर्मा को 30 हजार 103 रुपए फोन पे के माध्यम से दिए। जब अर्जुन सिंह को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों से अपने 12 लाख 63 हजार 103 रुपये मांगे लेकिन उन्होंने रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि तुम्हें जो करना है करो हम तुम्हें पैसे नहीं लौटाएंगे। जिसके बाद पीड़ित थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत पर मध्य प्रदेश के सतना में रहने वाले तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एफआईआर में उत्कर्ष पांडे, शैलेंद्र सिंह और पंकज कुमार शर्मा का नाम है।

Back to top button