मध्य प्रदेश

सपा खजुराहो सीट पर पार्टी किसी ओबीसी उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है, जल्द होगा फैसला

भोपाल
आइएनडीआइ गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी को मिली मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर पार्टी किसी ओबीसी उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है। दो दिन पहले लखनऊ में प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश पदाधिकारियों के बीच बैठक में इस पर चर्चा हुई है। इसकी वजह यह है कि इस लोकसभा क्षेत्र में लगभग तीन लाख पटेल, दो लाख यादव मतदाता हैं।

सपा के कुछ पुराने नेताओं ने यहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है, ऐसे में पार्टी इस सीट से नया चेहरा उतारने की तैयारी कर रही है। बुधवार या गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी।
 
उल्लेखनीय है कि इस सीट से भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में वह चार लाख 92 हजार मतों से कांग्रेस उम्मीदवार कविता सिंह से जीते थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी इस सीट पर प्रचार करेंगे, जिससे कांग्रेस के मत सपा को हस्तांतरित हो सकें।

Back to top button