छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में सामाजिक सौहार्द्र मजबूत है, भाजपा और मोहन भागवत इसके बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं : मोहन मरकाम…

बिलासपुर। प्रदेश की पदयात्रा के दसवें दिन बिलासपुर संभाग में जन जागरण अभियान के चौथे दिन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांजगीर जिले के अकलतरा ब्लाक, पामगढ़ ब्लाक एवं शिवरीनारायण नगर पालिका क्षेत्र में पदयात्रा की। अकलतरा के तिलई गांव में उन्होंने रात्रि विश्राम कांग्रेस कार्यकर्ता राजेन्द्र कौशिक के निवास में किया और सुबह 6.00 बजे तिलई गांव में प्रभात फेरी की, प्रभात फेरी में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। उसके पश्चात् सुबह 11.00 बजे ग्राम खटोला पहुंचकर गोठान का निरीक्षण, किसानों, महिलाओं एवं स्व. सहायता के लोगों से चर्चा की। खटोला से रवाना होकर अकलतरा शहर में पोंड़ीभाटा, रेलवे ओव्हर ब्रिज होते हुए 3 किलोमीटर की जनजागरण पदयात्रा में शामिल हुये और अंत में सभा को संबोधित किया। सभा के पश्चात् पामगढ़ में 2 किलोमीटर की पदयात्रा की, फिर शिवरीनारायण पहुंचकर सभा को संबोधित किया।

अकलतरा, पामगढ़ एवं शिवरीनारायण की सभा को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि 14 नवम्बर से 24 नवम्बर तक हम सभी लोग हमने नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय सचिव पुनिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयोजन में पदयात्रा करते हुए जांजगीर जिले पहुंचे हैं। अकलतरा से पदयात्रा प्रारम्भ कर रहे हैं, अकलतरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की नगरी है। जिसका आजादी के आंदोलन में भी इतिहास है। वहीं समापन भगवान शिवरीनारायण के स्थल पर हो रहा है। जहां से हम सभी प्रेरणा लेकर महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। महंगाई की चर्चा करते हुए उन्होंने डीजल पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के कारण किसानों के ऊपर पड़ रहे आर्थिक बोझ पर चर्चा की। प्रति एकड़ बोवाई, कटाई और मिसाई का खर्च लगभग दुगुना हो गया है।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा एवं आरएसएस के द्वारा सामाजिक और धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के प्रयास की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार के नेतृत्व में सामाजिक सौहार्द्र और धार्मिक सौहार्द्र स्थापित करने का काम कर रहा है। मोहन भागवत जब भाजपा के नेता इसको बिगाड़ नहीं सकते, उन्होंने मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि धर्मान्तरण या कोई भी ऐसा कोई भी मुद्दा जिससे छत्तीसगढ़ का सौहार्द्र बिगड़ता हो, छत्तीसगढ़ की जनता बर्दास्त नहीं करेगी। मोहन मरकाम ने भूपेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय है।

पदयात्रा और सभा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिले के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, जनजागरण यात्रा के प्रदेश संयोजक महामंत्री पियूष कोसले, अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार अंचल, शाकांबरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल, प्रेमचंद जायसी, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, छाया सांसद रवि भारद्वाज, छाया विधायक कोरीलाल वर्मा, प्रदेश महामंत्री सुनीता घृतलहरे, एआईसीसी सदस्य मंजू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर टण्डन, रमाशंकर सिंह शर्मा, नवल सिंह ठाकुर, शत्रुहन महंत, राजेन्द्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी सहित जांजगीर जिले के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Back to top button