रायपुर

सिंहदेव ने अंडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन किए जाने का दिया भरोसा

कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज के प्रस्ताव पर लिया गया निर्णय

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मरवाही के कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज के प्रस्ताव पर उपस्वास्थ्य केंद्र अंडी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी बजट में इसे शामिल कर लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने 1 नवंबर 2019 को स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि मरवाही विकासखंड के ग्राम अंडी में स्थित उपस्वास्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया जाए। मरवाही विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके गुलाब सिंह राज ने श्री सिंहदेव से यह प्रस्ताव दिया था। मंत्री सिंहदेव ने भी स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में गुलाब सिंह राज का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन हो जाने से नौ ग्राम पंचायतों के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। इसमें ग्राम पंचायत नगवाही, सिलपहरी, लटकोनिखुर्द, पिप्लामर, कुदरी, कोलबिर्रा, मझगवां, गुडुमदेवरी शामिल है। इन ग्राम पंचायतों में लगभग 30 हजार की आबादी है। जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने का लाभ मिलेगा।

स्वस्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पत्र में यह कहा है कि आदिवासी बाहूल्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। बिलासपुर जिले के मरवाही विकासखंड में आदिवासियों की बाहूल्यता है। इस प्रस्ताव को हम आगामी बजट में शामिल कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button