दुनिया

आत्मनिर्भर भारत : निर्मला सीतारमण ने बताया 20 लाख करोड़ रुपए कहां होगा खर्च

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार 17 मई को आर्थिक पैकेज के पांचवीं और अंतिम ब्रीफिंग में 20 लाख करोड़ रुपए का लेखा-जोखा देते हुए बताया कि इन पैसों को किन-किन मदों पर खर्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए यह कहा था कि पैकेज का पूरा ब्यौरा केंद्रीय वित्त मंत्री विस्तार से देंगी।

प्रधानमंत्री मोदी के इस घोषणा के बाद 13 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले दिन 5.94 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ब्यौरा दिया था। जिसमें मुख्य रूप से छोटे और लघु उद्योगों को कर्ज देने की बात कही गई थी। इसी में गैर बैंकिंग कंपनियों और बिजली वितरण कंपनियों को दी जाने वाली राशि की जानकारी दी गई। 5.94 लाख करोड़ रुपए कहां खर्च होंगे इसका पूरा ब्यौरा अलग से दिया गया है।

वित्त मंत्री ने दूसरे दिन 14 मई को 3.10 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज, किसानों को कर्ज दिए जाने की घोषणा शामिल है। इसी पैकेज में मकान बनाने के लिए 70 हजार करोड़ के पैकेज को भी शामिल किया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 मई को 1.5 लाख करोड़ का ब्यौरा दिया। इसमें खेती-किसानी पर कर्ज और अनुदान दिए जाने की बात कही गई है। खेती के बुनियादी ढांचे को ठीक करने और खाद-बीज का भंडारण शामिल है। विस्तार से जो ब्यौरा दिया गया है उसमें फूड माइक्रो इंटरप्राइजेस, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना, एग्री इन्फ्रा इंस्ट्रक्चर फंड के अलावा पशुधन के लिए राशि का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने चौथे दिन 16 मई और आज पांचवें दिन 17 मई को संरचनात्मक सुधारों में होने वाले खर्च का ब्यौरा दिया। कल और आज के ब्यौरे को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा सकता है कि इसमें शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय के लिए राशि का प्रावधान होना बताया गया है। इसी में कोयला क्षेत्र, खनन क्षेत्र, विमानन क्षेत्र और अंतरिक्ष विज्ञान का मद भी शामिल है। राज्यों को अतिरिक्त मदद देने की घोषणा भी की गई। इन मदों पर 48,100 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा आज की गई है।

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने 12 मई को जब पैकेज का ऐलान किया गया उसके पहले ही राहत पैकेज देने की शुरुआत कर दी थी। इसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के लिए 1,92,800 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की योजना बनाई गई है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने भी 8,01,603 करोड़ रुपए का ऐलान किया था।

Back to top button