नई दिल्ली

बड़ी खबर : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले 7 आरोपियों को RPF ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार….

नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ट्रेन पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई। वंदे भारत एक्सप्रेस पर भाजपा नीत मध्यप्रदेश के ग्वालियर के नजदीक रायरू के पास पत्थर फेंका गया। इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए, हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी। 

दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस पर लंबे समय से मिल रहे शिकायत को लेकर आरपीएफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार एक आरोपी को पथराव करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दे आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस पर रायरू बामोर रेलवे स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के कई कोचों के कांच टूटे और पत्थरबाजी की इस घटना से यात्रियों में भय का माहौल है। घटना की शिकायत मिलने पर आरपीएफ पुलिस में एक सर्च अभियान चलाया जिसमें वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करते हुए बामोर निवासी आरोपी को रंगे हाथों पकड़ कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हालांकि आरपीएफ पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, प्रारंभिक तौर पर आरोपी ने पुलिस को बताया के पत्थरबाजी की घटना के पीछे उसकी कोई वजह नहीं थी वह सिर्फ इस घटना को एक शौकिया अंदाज में किया करता था। पुलिस लगातार आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

Back to top button