छत्तीसगढ़बिलासपुर

खूंटाघाट के तेज बहाव में फंसे युवक को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

बिलासपुर। वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए सोमवार को एक युवक का रेस्क्यू किया। युवक खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में नहाने गया था, तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था। आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी।

जानकारी के अनुसार युवक रविवार शाम को युवक तेज बहाव के बीच फंस गया था। उसने पेड़ के सहारे पूरी रात गुजारी। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मौके पर एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा। जवान ने रस्सी के सहारे ऊपर खींचकर रेस्क्यू किया गया

पुलिस एवं एयरफोर्स के सहयोग से रेस्क्यू अभियान के तहत सुरक्षित  जितेंद्र को एंबुलेंस में बैठाकर तत्काल रामकृष्ण रवाना किया गया। बता दें कि युवक का नाम जितेंद्र कुमार कश्यप पिता हंस राम कश्यप (34 वर्ष) है. वह ग्राम ग्राम- गिधौरी थाना रतनपुर का रहने वाला है।

बिलासपुर पुलिस ने ट्वीट कर रेस्क्यू अभियान के लिए धन्यवाद कहा है। ट्वीट में लिखा कि ऐसे प्रतिकूल मौसम में हमारे अनुरोध पर रतनपुर के खूंटाघाट में बचाव अभियान शुरू करने के लिए भारतीय वायु सेना को बड़ी सलामी।

Back to top button