छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

चाय चौपाल में दी आवेदन और सुशीला पाव का बन गया राशनकार्ड …

पेंड्रा। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मंसानरूप मरवाही विधानसभा सहित पूरे जिले में चालू की गई चाय चौपाल की सफलता अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी दिखने लगी है।अपनी वर्षो पुरानी समस्याओ के निराकरण होने के बाद ग्रामीण जनों के चेहरे में प्रसन्नता सहज ही देखने को मिल रही है।

खबर मरवाही क्षेत्र के धुर आदिवासी गांव बेलझिरिया की है।जहां आज चाय चौपाल में आये आवेदनों के निराकरण सह लाभान्वित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के वितरण की है। चाय चौपाल में आये अनेक आवेदको में से एक हितग्राही शुसीला पाव पति बुद्धू सिंह जाति पाव निवासी बेलझिरिया के लालघाट का कहना है कि मैं गरीब परिवार से हूँ और कई वर्षों से राशन कार्ड के लिए आवेदन दे रही थी लेकिन अभी तक मेरा राशन कार्ड नही बन पा रहा था।शुसीला पाव ने कहा कि मैंने महीने भर पहले इस बार नवीन राशन कार्ड के लिए चाय चौपाल में आवेदन किया था।मुझे विस्वाश नही हो रहा है कि मेरा राशन कार्ड बनकर आ गया है और मुझे मिल भी गया है और अगले महीने से मुझे अब सस्ता चावल व अन्य समान मिलने लगेगा। शुसीला पाव ने अपना राशन कार्ड बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित सभी स्थानीय नेताओं को धन्यवाद दिया।

बेलझिरिया गांव के चाय चौपाल प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह के कहना है कि बेलझिरिया में चाय चौपाल में 150 आवेदन आये थे जिसमें 135 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया।मात्र 14 आवेदन वनाधिकार पट्टे का ही बचा है।जिसका परीक्षण कर निराकरण किया जावेगा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि 20 वर्षो तक आवेदन देते देते लोग तक गए थे और इन कार्यक्रमो से लोगो का विस्वास उठ गया था।लेकिन चाय चौपाल में जब लोगो की समस्याओं का निराकरण हुआ तो लोगो का विश्वास चाय चौपाल के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार पर बढ़ा है और लोग फिर से इस आयोजन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाय चौपाल के समापन पर भी जो आवेदन आएंगे उन्हें लिया जावेगा और अधिसूचना लगने के पहले तक उन आवेदनों का निराकरण करवाया जावेगा। मनोज गुप्ता ने कहा कि मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस का विधायक बनने पर हम लोग इस प्रकार के चाय चौपाल का आयोजन निरंतर करते रहेंगे।

Back to top button