रायपुर

लाकडाउन की अवधि में फीस की वसूली न करें निजी शाला प्रबंधन – जितेंद्र

रायपुर {गुणनिधि मिश्रा} । स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने एक परिपत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि लाकडाउन की अवधि में निजी शालाओं द्वारा फीस के संबंध में पालकों पर दबाव डाला जा रहा है। लाकडाउन की अवधि में फीस वसूली स्थगित रखने का निर्देश जारी किया गया है।

निजी शालाओं द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूली का मुद्दा हर वर्ष अप्रैल में बनता है जब नए शिक्षा सत्र के लिए पालक स्कूलों में जाते हैं। लगभग हर स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी होती है। फीस बढ़ोतरी को लेकर विवाद शुरु होता है। अभी पुराने शिक्षा सत्र की फीस वसूली को लेकर स्कूल संचालकों द्वारा पालकों पर दबाव बनाया जा रहा है। फोन के माध्यम से यह मैसेज दिया जा रहा है कि छात्रों की फीस जमा कर दें जिससे संबंधित छात्र का रिजल्ट तैयार किया जा सके।

इस संबंध में जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग को मिली। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर राज्य के स्कूल शिक्षा संचालक जितेंन्द्र शुक्ला ने 1 अप्रैल 2020 को एक परिपत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि सभी निजी शालाएं लाकडाउन की अवधि में फीस वसूली स्थगित रखें। जिससे पालकों व बच्चों को अनावश्यक परेशानी न हो। यह भी कहा गया है कि लाकडाउन की अवधि में स्कूल संचालकों द्वारा फीस भुगतान के लिए दबाव डाला जाना उचित नहीं है। प्रदेश के सभी जिला शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि सभी शालाओं को इस संबंध में अवगत कराया जाए कि लाकडाउन की अवधि में फीस वसूली नहीं किया जाना है।

Back to top button