छत्तीसगढ़

वन आरक्षक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

रायपुर. वन आरक्षक पर जानलेवा हमला कर फरार 5 आरोपियों को कसडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि बलौदाबाजार से तुरतुरिया पिकनिक मनाने गए परिवार के पुरुष सदस्यों ने किसी बात को लेकर समझाने गए वन आरक्षक विकास बूढ़ेर पर बीयर की बाटल से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया था, जिसकी रिपोर्ट पर कसडोल पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया, प्रार्थी विकास बूढ़ेर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 अगस्त को तुरतुरिया बैरियर के पास ड्यूटी में तैनात था. इस दौरान पिकनिक मनाने पिकअप वाहन में आए लोग जितेंद्र कावड़े से बैरियर के नाम से वाद-विवाद करने लगे.

वन आरक्षक विकास बूढ़ेर पिकअप सवार लोगों को समझा रहे थे तभी पिकनिक मनाने आए लोगों ने तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न कर प्रार्थी विकास बूढ़ेर से हाथ मुक्का एवं बोतल से मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना के दौरान संदेहियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

बता दें कि जिले में लवकुश की जन्मस्थली एवं माता गढ़ की भूमि तुरतुरिया जिसे छत्तीसगढ़ शासन ने रामवनपथ गमन के नाम से चिन्हांकित किया है, अब यह धार्मिक स्थल न होकर शराबखोरी करने वाले व धर्म को ठेंगा दिखाने वालों का अड्डा बन गया है. यहां आए दिन लडाई झगड़े होते रहते हैं, जिसका परिणाम आज देखने को मिला. यहाँ तैनात वनरक्षक पर जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया गया.

 

Back to top button