फिल्म जगत

माता-पिता को एक्टिंग करियर बिल्कुल पसंद नहीं था: मेधा

मुंबई

फिल्म ‘12वीं फेल’ की हर जगह धूम हैं उसकी कहानी से लेकर उसके किरदारों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म की एक्ट्रेस मेधा शंकर ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की है। उन्होंने कास्टिंग काउच की खौफनाक कहानी बताई है। 12वीं पास फिल्म में लीड एक्ट्रेस मेधा शंकर भी इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं।

मेधा शंकर ने बताया कि व हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी लेकिन इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच से काफी डरती थीं। क्योंकि अकसर ऐसा ही होता है कि कोई भी छोटा रोल पाने के लिए डायरेक्टर कई डिमांड करते हैं जो वह फेस नहीं करना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने हीरोइन बनने से पहले कई बार सोचा था। उनका पूरा परिवार इसके खिलाफ था। मेधा के माता-पिता को एक्टिंग करियर बिल्कुल पसंद नहीं था। मुंबई आने के लिए भी उन्होंने पैरेंट्स से खूब लड़ाई की थी। मेधा ने बताया, 2020 उनके लिए बहुत बुरा था। पूरे देश में लॉकडाउन था। उनके पास पैसे भी नहीं थे। उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था। मेधा ने कहा- ऐसा लग रहा था कि जैसे मेरी दुनिया ही उजड़ गई हो। मुझे 3 प्रोजेक्ट्स से निकाला दिया था। पर मैंने हार नहीं मानी और आज ‘12वीं फेल’ मूवी ने मेरी किस्मत बदल दी। इस मूवी के चलते सोशल मीडिया पर मेधा शंकर आज एक बड़ा नाम हो गई हैं। वह अब स्टार बन गई हैं और उनके फॉलोअर्स भी लाखों में हो गए हैं।

Back to top button