छत्तीसगढ़बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, एनटीपीसी, एसईसीएल एवं बिलासपुर क्लब की टीम के मध्य हुआ एकदिवसीय इंटर-क्लब टेनिस ओपन टूर्नामेंट …

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में एकदिवसीय बिलासपुर इंटर-क्लब टेनिस ओपन टूर्नामेंट का आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट टेनिस कोर्ट, बिलासपुर में किया गया, जिसमे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), एनटीपीसी, बिलासपुर क्लब एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इन चार टीमों ने भाग लिया।

इस टूर्नामेंट का मूल उद्देश्य खेल के साथ अपने प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ व्यावसायिक संबंधों को मजबूती प्रदान करना, बिलासपुर में स्थित पब्लिक सेक्टर एवं नागरिक प्राधिकरण एवं रेलवे के मध्य आपसी एवं सौहार्द्यपूर्ण संबंध स्थापित करना, एक दूसरे का सहयोग बढ़ाना और सबसे बड़ी बात खेल भावना को आगे बढ़ाना, न केवल खिलाड़ियों का बल्कि छोटे छोटे बच्चों का खेल के प्रति उत्साहवर्धन व उनको प्रोत्साहित करना है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, गौतम बनर्जी ने इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जिसमें अपर महाप्रबंधक, प्रमोद कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, सुखबीर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/बिलासपुर आलोक सहाय, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, एन.डी.राव, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक (सा.), कन्हैया गोयल आदि उपस्थित रहे।

इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने में जैघम अली खान, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/ निर्माण, पी. एस राय, कोर्डिनेटर, बिलासपुर क्लब, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी/ प्रशा., याकूब शेख, उप मुख्य वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/ निर्माण, तन्मय माहेश्वरी, खेल अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, डी.सी. मंडल, वरि.कार्मिक अधिकारी, पी. प्रसाद राव, निजी सचिव, अपर महाप्रबंधक आदि का सहयोग रहा।

अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रमोद कुमार एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, सुखबीर सिंह द्वारा विजेता टीम एनटीपीसी को रनिंग ट्रॉफी प्रदान किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ एवं नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सहयोगी कर्मियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

रनिंग ट्रॉफी का आयोजन इसलिए किया गया ताकि प्रति वर्ष इस प्रकार खेल का आयोजन होता रहे जिससे अधिकारी एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़े एवं खेल को आगे बढ़ाया जा सकें। एनटीपीसी के टीम कैप्टन अनंत वार्ष्णेय ने आश्वासन दिया की इस तरह का टूर्नामेंट का अगला आयोजन एनटीपीसी द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट के अंत में राजेंद्र कुमार अग्रवाल मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशा. ने सबका आभार व्यक्त किया।

Back to top button