लखनऊ/उत्तरप्रदेश

असद और गुलाम के एनकाउंटर पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क बोले- मुसलमानों के साथ हो रही ज्यादती….

सम्भल. अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में असद समेत 2 लोगों का एनकाउंटर कर दिया गया है. जिसको लेकर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान आया है. सांसद ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है. कानून को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है.

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है, देश में जब कानून मौजूद है तो सजा भी कानून के हिसाब से दी जानी चाहिए थी, एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर न करके जेल भेजा जाना चाहिए था. कानून अपने आप सजा देती.

बता दें कि अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद समेत 2 लोगों का एनकाउंटर कर दिया गया है. पुलिस ने झांसी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यूपी एसटीएफ ने मामले के आरोपी और 5 लाख रुपये के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में झांसी में मार गिराया है बताया जाता है कि दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि एनकाउंटर को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के खिलाफ है.”

Back to top button