मध्य प्रदेशकोरबाछत्तीसगढ़दुनियादेशनई दिल्लीपेण्ड्रा-मरवाहीबिलासपुरमुंगेलीराजस्थानरायपुरलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स होते ही आपको पैसे देने लगेगा यूट्यूब, जानिए नियमों में और क्या हुआ है बदलाव

यूट्यूब से पैसा कमाना अब और भी आसान हो गया है। यूट्यूब ने मॉनिटाइजेशन की पॉलिसी में बदलाव किया है। इससे छोटे क्रिएटर्स को काफी फायदा होगा। यूट्यूब अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के लिए योग्यता और आवश्यकताओं को कम कर रही है और छोटे क्रिएटर्स के लिए मॉनिटाइजेशन के नए रास्ते खोल रही है। इसमें पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेम्बरशिप और शॉपिंग की सुविधाएं भी शामिल हैं।

यूट्यूब की नई पॉलिसी

यूट्यूब की नई पॉलिसी में अब क्रिएटर्स के 500 सब्सक्राइबर्स होने के बाद YPP क्रिएटर्स के लिए खुल जाएगा। पहले इसके लिए 1 हजार सब्सक्राइबर्स जरूरी थे। अब यूट्यूब ने इसकी संख्या आधी कर दी है।अब क्रिएटर्स को 4 हजार की बजाय 3 हजार घंटे या मूल 10 मिलियन की तुलना में 3 मिलियन शॉर्ट व्यूज की जरूरत होगी।

YPP के लिए पहले क्या करना पड़ता था?

पहले 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 1 साल में 4 हजार घंटे का वॉच टाइम या 90 दिनों के अंदर 1 करोड़ शॉर्ट व्यूज वाले क्रिएटर्स ही YPP में शामिल हो पाते थे। अब नई एलिजिबिलिटी को पूरा करने वाले क्रिएटर्स YPP के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नई पॉलिसी अभी भारत में लागू नहीं

यूट्यूब पहले ये नई पॉलिसी अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू करेगा। इसके बाद बाकी देशों में इसे लागू किया जाएगा।

इन देशों में लागू हो रही यूट्यूब की नई पॉलिसी

यूट्यूब अभी अपनी नई पॉलिसी अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू कर रही है। इसके बाद कंपनी इसे बाकी देशों में लागू करेगी, जहां YPP उपलब्ध है। यूट्यूब अमेरिका में अपने शॉपिंग एफिलिएट पायलट प्रोग्राम का भी विस्तार कर रहा है। इससे पहले से ही YPP का हिस्सा और 20 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स भी अपने वीडियो और शॉर्ट्स में प्रोडक्ट्स को टैग करके ज्यादा कमीशन पा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए..

चोरी हुए स्मार्ट फोन को ऐसे करें ऑनलाइन ब्लॉक, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, जानिए ये है आसान प्रोसेस

यूट्यूब ने किया एक और बदलाव

यूट्यूब ने अपने एक दूसरे नियम में भी बदलाव किया है। इस नियम में पहले ये होता था कि किसी भी वीडियो में 15 सेकंड तक अगर क्रिएटर्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे तो उसे नियमों के खिलाफ माना जाता था। अब यूट्यूब ने इसका वक्त 7 सेकंड कर दिया है। आपको बता दें कि यूट्यूब ने फरवरी से शॉटर्स पर भी रेवेन्यू देने की शुरुआत कर दी थी। यूट्यूब शॉटर्स काफी फेमस हो चुका है।

Back to top button