मध्य प्रदेश

अब यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट,  अलग-अलग नहीं देना होगा एग्जाम

भोपाल। प्रदेश के सभी आठ पारंपरिक सरकारी विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। प्राइवेट यूनिवर्सिटी इसमें शामिल नहीं होंगी। इन विश्वविद्यालयों द्वारा अलग से एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा। हालांकि विभागाध्यक्षों के मना करने के बाद पारंपरिक विवि ने भी कई विषयों को सीयूईटी में शामिल नहीं किया है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के 14 विभागों में से मात्र आठ विभाग में ही सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा, वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने भी पाठ्यक्रमों की संख्या कम कर दी। इसमें चार यूजी-चार पीजी सहित आठ कोर्स बाहर किए हैं। उज्जैन विवि में सभी कोर्स में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।

सीयूईटी में विषयों की संख्या और प्रश्नपत्रों का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा। एक उम्मीदवार, यूजीसी एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा छह डोमेन विषय ले सकता है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट जून 2023 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, वहीं प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2023 तक समाप्त होने की उम्मीद है और कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 अगस्त, 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन प्रोसेस और परीक्षा तारीखों की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है। इन दिनों सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च है। परीक्षा 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।

12 मार्च तक होंगे आवेदन

विश्वविद्यालय के अधिकांश कोर्स में सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश दिए जाएंगे। कुछ कोर्स ऐसे हैं, जो सीयूईटी में शामिल नहीं है। एडमिशन के लिए कोर्स का सीट चार्ट भी फाइनल कर दिया है। स्टूडेंट्स इसे देखकर ही फॉर्म भरें।

Back to top button