छत्तीसगढ़

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कलेक्टर व निगम आयुक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसरों से मुलाकात

रायपुर

रायपुर प्रेस क्लब की नई टीम संकल्प ने आते ही अपने संकल्प पर कार्य करने की शुरूआत करते हुए प्रेस क्लब के पीछे वाली जमीन जो प्रेस क्लब के आधिपत्य में थी उस पर पार्किंग की बनाने की योजना को कलेक्टर ने बंद कर दिया।

इस सिलसिले में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कलेक्टर व निगम आयुक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसरों से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। यहां पर निगम तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पार्किंग बनाने का प्लान था। कलेक्टर और आयुक्त से बात करने के बाद यह प्लान ड्रॉप कर दिया गया है। क्योंकि पार्किंग बनने के बाद यह जमीन मिलने में दिक्कत होती।अब इस जमीन पर दोनो तरफ से जालियों से बंद की जाएगी, उसके बाद पवार ब्लॉक लगाया जाएगा। जिससे लगभग 6 हजार वर्ग फीट पक्की जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम निशुल्क कर सकेंगे। यह जमीन हमारे कब्जे में रहेगी। हमारी अनुमति से छात्र यहां पार्किंग कर सकेंगे सिर्फ शाम 6 बजे तक। उसके लिए बाउंड्री में एक छोटा गेट बनाया जाएगा जिसकी चाबी हमारे पास रहेगी।

इस जमीन पर एक कमरा बना कर लाइब्रेरी में आने वाले 2400 बच्चों को मिल्क पार्लर के माध्यम से मिल्क प्रोडक्ट, बेकरी प्रोडक्ट, चना पोहा जैसे खाने की चीजें सेल की जायेगी। इसका विज्ञापन पेपर में देंगे जो ज्यादा भाड़ा देगा उसे किराए पर जगह दे दी जाएगी। इससे एक महीने में ही प्रेस क्लब की इनकम शुरू हो जायेगी। इसके लिए पूरा प्रयास कर रहे। इस मामले के लिए स्मार्ट सिटी अधिकारियों से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सीनियर्स के साथ कई साथी मौके पर मौजूद रहे।

Back to top button