छत्तीसगढ़रायपुर

निशानेबाजी में आरकेसी के वैभव ने जीता कांस्य पदक, 350 निशानेबाजों ने लिया था हिस्सा…

रायपुर। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में राजकुमार कॉलेज के साथ ही बिलासपुर व दुर्ग से 70 स्कूली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इन्हीं खिलाड़ियों में आरकेसी के वैभव अग्रवाल ने सीनियर डिवीजन के सेंटर फॉयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदक हासिल कर लिया.

कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप टंडन ने बताया कि 13 से 23 अगस्त तक आयोजित स्पर्धा में शामिल निशानेबाजों में से 80 खिलाड़ियों ने जीबी मावलंकर ईस्टजोन निशानेबाजी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. इस प्रतियोगिता में अलग- अलग श्रेणियों में 50 मीटर राइफल, 10 मीटर पिस्टल, राइफल 25मीटर और एयर तथा सेंटरफायर पिस्टल के इवेंट हुए.

नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन की ओर से निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई. माना के शूटिंग रेंज में आयोजित स्पर्धा में 350 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया.

समापन समारोह में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन से 5 ऑब्जेवर और निर्णायक आये हुए थे. स्पर्धा में महिला खिलाड़ियों की संख्या 40 थी.

एनआरएआई ने इस बार एक खिलाड़ी को रायफल और पिस्टल के दो इवेंट में भाग लेने की अनुमति दी थी. इसके चलते यहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 350 निशानेबाजों के 475 इंवेंट्स के कारण चुनौतियां बढ़ गई. इसमें खिलाड़ियों ने ईस्टजोन के लिए दो इवेंट में क्वॉलिफाई कर लिया है.

Back to top button