देश

Mumbai: BJP ने जारी की ‘कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता’ किताब

मुंबई.

भाजपा ने हाल ही में एक पुस्तक 'कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता' जारी की है। इस पर जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के नेता संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने जमकर भाजपा पर हमला किया। राउत ने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व के बिना देश ने स्वतंत्रता हासिल नहीं की होती और न ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में प्रगति होती।

देश को एकजुट रखने का श्रेय कांग्रेस को देते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा, 'अगर कांग्रेस नहीं होती तो देश को आजादी नहीं मिलती, देश को नेतृत्व नहीं मिलता और विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में हमारी तरक्की नहीं होती। ऐसी बहुत सी बातें हैं जो भाजपा कभी नहीं समझेगी क्योंकि वे देश के बारे में नहीं सोचते। वे केवल व्यापारियों के बारे में सोचते हैं।' उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो पाकिस्तान के दो टुकड़े नहीं होते। देश एकजुट नहीं रहता।
 

#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "If there was no Congress the country would not have got independence, the country would not have got leadership & we would not have made progress in science and technology…There are a lot of such things which the BJP will never… pic.twitter.com/6HgxgpKazE
    — ANI (@ANI) March 17, 2024

Back to top button