मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने चना खरीदी की लिमिट बढ़ाई, एक बार में 40 क्विंटल तक बेच सकेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना खरीदी की लिमिट बढ़ा दी है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार अब किसान से एक बार में 25 की जगह 40 क्विंटल चना खरीदेगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान बंधु अब एक बार में 40 क्विंटल तक चना लाकर उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे ऐसे निर्णयों से किसान की आय दोगुना करने में सहायक होगी।

 

Back to top button