छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में लॉकडाउन 9 से 19 अप्रैल तक, शराब, सब्जी और किराना दुकान भी बंद रखने का आदेश …

रायपुर (गुणिनधि मिश्रा) । लॉकडाउन के संबंध में सरकार से लिए गए निर्णय के मुताबिक कलेक्टर ने लॉकडाउन केे संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है। इस बार का लॉकडाउन पहले से अधिक सख्त रहेगा। लॉकडाउन में सिर्फ दवा व्यवासाइयों को छूट दी गई है। सब्जी किराना से लेकर शराब की दुकानें बंद रहेगी। 9 अप्रैल से लॉकडाउन लग जाएगा जों 19 अप्रैल तक रहेगा। 

कलेक्टर शाम साढ़े तीन बजे इस मुद्दे पर बैठक लेंगे, जिसमें विस्तृत लॉकडाउन की गाईडलाइन तैयार की जायेगी। इधर मुख्यमंत्री की बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कलेक्टरों को ही लॉकडाउन का अधिकार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन पर कलेक्टर का ही आखिरी आदेश होगा। मुख्यमंत्री ने आज कोरोना को लेकर हाईलेवल की बैठक की है। बैठक में कोरोना, लॉकडाउन और वैक्सीनेशन के साथ-साथ अस्पतालों में व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ऩे इस बात के निर्देश दिये हैं कोरोना को लेकर फंड की किसी तरह से कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

Back to top button