मुंगेली

मैराथन दौड़ में केन्या भाई बहन ने मारी बाजी

मुंगेली (अजीत यादव) । जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर मुंगेली में आज सेहत, पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए मैराथन “रन फॉर मुंगेली” का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा इस तरह का अपने आप में पहला एवं विशाल दौड़ का आयोजन अनोखी पहल है। इसमें मुंगेली व छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित मुंबई, बैंगलुरु व अन्य राज्यों के धावकों ने भाग लिया।

पुरुष वर्ग में केन्या के सीमन ने प्रथम और महिला वर्ग में चेकलीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां बताना लाजिमी होगा कि यह दोनों केन्याई धावक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौड़ लगा चुके हैं। 10 किमी पुरुष दौड़ में द्वितीय स्थान रखने वाले भिलाई से नरेंद्र ने केन्या के सीमन से सिर्फ 30 सेकेंड का अंतर रहा, जिससे स्पष्ट है कि ने मेहनत व लगन से तैयारी करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति छत्तीसगढ़ को प्राप्त हो सकती है।

इसी तरह महिला दौड़ में द्वितीय स्थान रखने वाली रुकमणी साहू का केन्या के चेकलीन से सिर्फ 15 सेकेंड का अंतर रहा। इस मैराथन में जिला कलेक्टर एवं पूरे परिवार ने 10 किमी की दूरी पूरी की गई जो धावकों के लिए उत्साहवर्धन रहा।

कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जिला डा. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, मुंगेली जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशि नूपूर पन्ना, जनपद सीईओ आरके नायक, मुंगेली डीएफओ, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चों सहित जिले की प्रशासन की टीम को जाता है। नकद राशि, मैडल व प्रशस्ति पत्र कलेक्टर द्वारा मंच में विजयी धावकों को वितरित किया गया।

“रन फॉर मुंगेली” का परिणाम इस प्रकार रहा

10 किलोमीटर पुरुष वर्ग

  • सीमन केन्या से प्रथम
  • नरेंद्र भिलाई से द्वितीय
  • फुलधर नेताम कोंडा गांव से तृतीय

5 किलोमीटर पुरुष वर्ग

  • बिलासपुर से सुलेमान खान प्रथम
  • अशोक बिंद भोपाल से द्वितीय
  • हेमंत साहू दुर्ग से तृतीय

10 किलोमीटर महिला वर्ग

  • चेकलिन केन्या से प्रथम
  • रुक्मणी साहू द्वितीय
  • संदीपा मरकाम तृतीय

5 किलोमीटर महिला वर्ग

  • प्रियंका साहू दुर्गा प्रथम
  • ज्योति मार्को पथरिया द्वितीय
  • मंजू साहू बिलासपुर तृतीय
Back to top button