मध्य प्रदेश

कमलनाथ बोेले… कांग्रेस सरकार आने पर सिख समाज के साथ किया जाएगा न्याय

कमलनाथ के निवास पर हुई सिख समाज की विशेष बैठक

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर शुक्रवार को सिख समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिख समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, विभिन्न जिलों से आये गुरूद्वारा साहेब के अध्यक्षगण, कमेटी मेंम्बर्स शामिल हुए। समाजजनों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा।

कमलनाथ ने कहा कि सिख समाज जनसेवा के प्रति समर्पण भाव रखने वाला समाज है। इस समाज के लोग अपने त्यौहारों जैसे बैशाखी, लौहड़ी, सिख गुरू साहेबान के गुरूपर्व बड़ेे ही धूमधाम से मनाते हैं और बड़ी उत्सुकता के साथ बिना भेद-भाव के बड़ेे-बड़े लंगरों का आयोजन कर लोगों की सेवा पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं। कांग्रेस सरकार आने पर उनकी मांगों को उनकी मांगों को दृष्टिगत रखते हुये सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा। कमलनाथ ने कहा कि चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होना है। भाजपा सरकार हर हथकंडे को अपनाकर आप लोगों को भ्रमित कर गुमराह करने का प्रयास करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का ध्यान रखा जायेगा और आपकी जो भी मांगे हैं उसे कांग्रेस वचन में शामिल कर उसे पूरा किया जायेगा। आप सभी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में पूरी निष्ठा से जुट जायें और किसी भ्रमजाल का शिकार न हो।

सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा फिर शुरू होने की मांग की

मप्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचप्रीत सिंह (सच सलूजा) ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये सिख समाज की ओर से विभिन्न समस्याओं को कमलनाथ के समक्ष रखा। बैठक में तीर्थ दर्शन में जोड़ेे गये सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा पुन: प्रारंभ करने, प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारा साहेब को दी गई ग्रांट जो भाजपा सरकार ने रोक दी थी, उसे फिर से शुरु करने, ‘‘खालसायी खेल गतका, को स्कूल गेम्स में शामिल करने, सिख समुदाय के सिकलीगर बच्चों के लिए शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू करने, कांग्रेस संगठन में सिख समाज को हिस्सेदारी देने और आगामी चुनाव में सहभागिता व सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने और विभन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सिख समाज के सभी प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक में इंदौर, जबलपुर, भोपाल ग्वालियर सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के समाजबंधु उपस्थित थे।

बैठक में ये रहे मौजूद

ओबेदुल्लागंज, धार, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के सिख समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों के साथ ही इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल के गुरुद्वारा साहेब के अध्यक्ष व कमेटी मेम्बर्स सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के समाजबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की प्रभारी शोभा ओझा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया, विधायक पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, सिख समाज के नरेन्द्र सिंह पांधे, दलवीर सिंह जस्सल, देवेन्द्र सिंह राजू, सुरजीत सिंह बिल्ले, टोनी छाबड़ा, हरविंदर सिंह धीर, परमजीत सिंह लाली सलूजा, प्रताप सिंह गुर, शैली कीर, बलविंदर कौर मान, तविंदर कौर गुजराल और जसवीर सिंह मारवा सहित सिख समाज के अन्य प्रतिनिधि व पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सिख समाज पदाधिकारी की पवित्र कौर ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button