छत्तीसगढ़

सुबह हुई जमकर बारिश

रायपुर

राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है और सोमवार को सुबह करीब आठ बजे पूरा शहर 10 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया और अचानक से तेज बूंदाबंदी शुरू हुई 15 मिनट तक बरसते रहे। दोपहर में अचानक से तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विज्ञानी एपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिम विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं, प्रदेश में प्रचूर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा का आगमन लगातार जारी है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान में 48 घंटे के बाद दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं, जबकि इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं हैं।

Back to top button