मध्य प्रदेश

हिजाब और धर्मांतरण के खुलासे के बाद सुर्खियों में बने दमोह के गंगा जमुना फर्म के ठिकानों पर GST का छापा

माइनिंग और वन विभाग की टीमें भी कर रहीं हैं जांच

भोपाल/दमोह। हिजाब और धर्मांतरण के खुलासे के बाद सुर्खियों में बने मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल की संचालक फर्म पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के चलते शुक्रवार को स्टेट GST की टीम ने संचालकों के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। जीएसटी टीम ने संचालक की दाल मिल सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। सागर से पुलिस फोर्स के साथ पहुंची जीएसटी टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और सेल्स पंचेस की जांच कर यह देखा जा रहा है कि टैक्स भरा जा रहा या नहीं। गंगा जमुना के नाम से ही फार्म है। फिलहाल जांच जारी है।

ज्ञात हो कि दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। जांच के दौरान स्कूल संचालक की प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर अकूत संपत्ति मिली है। जांच में करोड़ों की और हजारों एकड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में गंगा जमुना के नाम से दुकानें और संपत्ति मिली है। इसके अलावा उसका प्रदेश के बाहर भी बड़ा कारोबार और संपत्ति होने की जानकारी मिली है।

माइनिंग टीम की भी जांच जारी

इधर, माइनिंग विभाग की टीम ने भी इदरीश खान और उनके परिवार की जमीनों की जांच शुरू कर दी है। दमोह-कटनी बायपास मार्ग पर पीएम आवास के सामने काफी जमीन है, जिसका नाप जोख चल रहा है। जबलपुर, भोपाल से अधिकारी यहां जांच करने के लिए पहुंचे हुए हैं। जबलपुर से माइनिंग चीफ अनिल नारनोरे, माइनिंग ऑफिसर आरपीएस भदौरिया और भोपाल से माइनिंग ऑफिसर मनीष पालीवाल जांच करने आए हैं। माइनिंग चीज अनिल ने बताया कि अभी दमोह माइनिंग ऑफिसर से जानकारी ली गई है कि कहां-कहां इदरीश खान की संपत्ति है। उसकी जांच की जा रही है। माइनिंग के हिसाब से सारे नियमों को देखा जा रहा है और अभी कई जगह टीमें जांच करने के लिए पहुंचेगी। जो भी कार्रवाई होगी, पूरी जांच करने के बाद ही बता पाएंगे।

नवनिर्मित पेट्रोल पंप पर भी छापा

प्रशासन ने गंगा जमना फर्म के नवनिर्मित पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा है। टीम जांच में जुटी हुई है। खनिज और खाद्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी टीम में शामिल है। बता दें कि यह पंप दमोह हटा मार्ग के मानपुर पर स्थित है।

वेयरहाउस में वन विभाग की टीम की छापामारी

इधर, वन विभाग की टीम ने गंगा जमुना स्कूल के संचालक इदरीश खान के दमोह हटा मार्ग पर स्थित 2 वेयरहाउस पर छापामारी की है। यहां वेयरहाउस में टीम के द्वारा जांच की जा रही है। टीम को लीड कर रही तेंदूखेड़ा एसडीओ रेखा पटेल ने बताया कि अभी वेयरहाउस में तेंदूपत्ता की जांच की जा रही है। रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जहां-जहां भी इनके इस तरह के वेयर हाउस हैं या जो भी तेंदूपत्ता रखने के भंडारण क्षेत्र है। वहां पर भी जांच की जाएगी।

दूध बेचने वाले परिवार के पास अब अकूत संपत्ति

दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक मोहम्मद इदरीश के साम्राज्य को लेकर बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दूध बेचने वाले परिवार के पास अब अकूत संपत्ति है। गंगा जमना स्कूल के संचालकों का दमोह सहित मध्यप्रदेश और दूसरे बड़े शहरों में अरबों का कारोबार फैला हुआ है। गंगा जमना बीड़ी के नाम से तेंदुपत्ता के बड़े बाजार पर कब्जा है। जंगलों से तेंदुपत्ता संग्रहण में भी उसका एकाधिकार है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े राजनेताओं से सीधे संबंध है।

रेत खनन में भी एकतरफा काम, कपड़ा और दाल मिल भी

2000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन के मालिक स्कूल संचालक के कपड़े के कारखाने, हार्डवेयर, रेत खनन में भी एकतरफा काम होने के साथ ही पेट्रोल पंप से लेकर दाल मिल भी है। इसी दाल मिल से सऊदी अरब, यूएई में सप्लाई होती है। धर्मकांटा से लेकर सैकड़ों दुकान, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, हैदराबाद में कई फ्लैट और ऑफिस भी हैं। भोपाल में कई बड़े कपड़ों के शोरूम हैं। जिसका खुद मंत्री ने उद्धघाटन किया था।

बिना हिजाब के स्कूल में प्रवेश था प्रतिबंधित

मामला सामने आने के बाद पहुंची गंगा जमना स्कूल पहुंची बाल आयोग की टीम को निरीक्षण के दौरान पता चला कि यह स्कूल धर्मांतरण का अड्डा बना हुआ था। बच्चियों को डरा धमकाकर हिजाब पहनाया जाता था। स्कूल में बिना हिजाब के एंट्री बैन थी। गंगा जमुना स्कूल में धर्मांतरण और बड़े पैमाने पर इस्लामिक साहित्य मिला है। स्कूल में केजी फर्स्ट के बच्चों को 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम पढ़ाया जाता था। हिंदू लड़कियों के एडमिशन फॉर्म पर हिजाब वाला पासपोर्ट फोटो जरूरी था। बीते दिनों बाल आयोग की सदस्य मेघा पवार और ओंकार सिंह जांच करने दमोह गए थे।

स्कूल की प्रिंसिपल और दो महिला टीचर हिंदू से बनी मुस्लिम

बाल आयोग की टीम की जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि स्कूल की प्रिंसिपल और दो महिला टीचर का धर्मांतरण कर उन्हें मुस्लिम बनाया गया है। इनमें प्रमुख नाम प्राची जैन का है, जो अब तबस्सुम बानो हैं। वहीं, अनीता यदुवंशी अब अनीता खान बन गई हैं और स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति खरे अब अफशा शेख बन गई हैं।

सीएम के निर्देश के बाद रद्द कर दी स्कूल की मान्यता

बता दें कि बीते दिनों दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाकर टॉपर्स की लिस्ट में दिखाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद बाल आयोग की टीम जांच करने स्कूल पहुंची थी। जांच के दौरान हिजाब और धर्मांतरण का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है।

Back to top button