छत्तीसगढ़

जीपीएम का जिला मुख्यालय कोदवाई में बनेगा, कलेक्टर ने जमीन का चयन किया

वीरेंद्र सिंह बघेल

गौरेला। वर्तमान में नवपदस्थ कलेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय हेतु कोदवाही ग्राम में शासकीय भूमि का चयन किया गया है। जो गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला मुख्यालय हेतु सबसे उपयुक्त जगह है भूपेश बघेल के द्वारा जो जिले का उपहार इस आदिवासी अंचल को दिया गया है उसका सही लाभ इस आदिवासी अंचल को ग्राम कोदवाही में मुख्यालय बनने से साकार होगा और पूरे जिले की दूरी हर ग्राम से मात्र 35 से 40 km हो जाएगी बहुत ही सहजता से लोग अपने काम हेतु मुख्यालय पहुंच जाएंगे साथ ही दोनों नगर गौरेला एवं पेण्ड्रा का भी तीव्र गति से विकास होगा। हर दृष्टिकोण से कोदवाई परफेक्ट है क्योंकि तीनों ब्लाक को बराबर पड़ेगा पेंड्रा गौरेला तो पहले से विकसित है गांव में जिला मुख्यालय खुलेगा तो शहर गांव से जुड़े लोग रोजगार से जुड़ेंगे।
हम सब को एक स्वर में कोदवाई के लिए हामी भरनी चाहिए ताकि इस जिला का सम्पूर्ण विकास हो सके
गौरेला में रेलवे स्टेशन है इसके कारण बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा चलने लगेंगे जमीन महंगी होगी कोदवाई पेंड्रा से 8 किलोमीटर ही दूर है इसके कारण पेंड्रा बहुत जल्द विकसित होगा।
मरवाही एक बड़ा ब्लाक है जिसकी सीमा बहुत बड़ी है कोदवाई में जिला मुख्यालय खुलने से दूरी कम होगी।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया है तो तीनों ब्लाक के लिये जिला मुख्यालय (कोदवाई) का चयन उचित होगा।

 

Back to top button