पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला के आदिवासी छात्रावास को जिला कार्यालय न बनाएं, राज्यपाल व शासन को गायत्री परिवार ने दिया ज्ञापन

पेण्ड्रा। गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार पेंड्रा बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने गौरेला में आदिवासी छात्रावास को जिला कार्यालय भवन में तब्दील करने के निर्णय का विरोध करते हुए महामहिम राज्यपाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला कलेक्टर बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य एवं आदिवासी परियोजना क्षेत्र में आता है यहां पर दूरस्थ क्षेत्र के गरीब आदिवासी बच्चे पढ़ने आते हैं जिन्हें यहां रहकर पढ़ने लिखने का मौका मिलता है यदि इस छात्रावास को जिला कार्यालय के लिए अधिग्रहित कर लिया जाएगा तो इन गरीब पिछड़े आदिवासी  बच्चों को भारी नुकसान होगा।

पेंड्रा गौरेला मरवाही का जिला कार्यालय बनाने गौरेला में बना नवनिर्मित आदिवासी छात्रावास को बनाया जा रहा है, यदि शासन को जिला कार्यालय के लिए भवन की आवश्यकता है तो किसी अन्य भवन यथा नवनिर्मित 100 सीटर हॉस्टल कि कल कॉलेज पेंड्रा जोकि तीन विकास खंडों के मध्य स्थित है सभी दृष्टिकोण से क्षेत्रवासी के लिए उचित है भारी नुकसान होगा यदि शासन को जिला कार्यालय के लिए भवन की आवश्यकता है  तो किसी अन्य भवन यथा नवनिर्मित 100 शीटर हॉस्टल फिजिकल कॉलेज पेंड्रा जोकि तीनों विकासखंडों के मध्य स्थित है सभी दृष्टिकोण से क्षेत्रवासी के लिए उचित है पर भी जिला कार्यालय संचालित किया जा सकता है जिला कार्यालय ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां पर से समस्त क्षेत्रवासियों को समान रूप से फायदा हो सके जहां से क्षेत्र के सभी लोग समान रूप से जुड़ाव हो सके।

आने जाने में क्षेत्र विशेष के लोगों को इसका एक तरफा फायदा नहीं होना चाहिए फायदा सभी लोगों के समान रूप से होना चाहिए क्योंकि जहां भी जिला कार्यालय बनेगा वहां पर स्वाभाविक रूप से विकास तेजी से होता है वहां पर व्यापार के साधन अधिक आसानी से संचालित होते हैं इन सभी को ध्यान में रखते हुए शासन उचित जगह का चुनाव कर कार्यालय बनावे छात्रावास को जिला कार्यालय नहीं बनावे पेंड्रा नगर मध्य क्षेत्र में स्थित है सभी ओर से पहुंच मार्ग एवं आवागमन की सुविधा है 100 सीटर  हॉस्टल फिजिकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में स्थित है हर तरह से गिरा हुआ है नवीन आदिवासी जिला कार्यालय के लिए भवन न्याय संगत एवं उचित होगा ।

Back to top button