नई दिल्ली

हार के डर से उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर दिया इस्तीफा …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । पांच राज्यों में चुनाव होने को हैं। इससे पूर्व ही बीजेपी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा दे दिए जाने से पार्टी में नए चेहरे की तलाश की जा रही है जो लंबे समय तक चुनाव में जीत दिला सके। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दो दिनों से चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। बीजेपी को जल्द ही नए नेता के नाम पर फैसला लेना होगा अन्यथा पार्टी में नकारात्मक संदेश जाएगा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। पर्यवेक्षकों ने कोर ग्रुप और प्रमुख विधायकों-सांसदों की राय के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने को बताया है कि राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति बहुत खराब है। इसके बाद से ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की भूमिका तैयार हो गई थी। सोमवार देर शाम जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष  जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, और उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया था। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद रावत मंगलवार दोपहर देहरादून पहुंचे। उन्होंने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब कुछ दिन बाद ही उनके चार साल का कार्यकाल पूरा होने वाला था।

Back to top button