छत्तीसगढ़बिलासपुर

केंदा में सहकारी साख समिति गठन से किसानों में हर्ष

बिलासपुर। केंदा में पृथक सहकारी समिति की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला के द्वारा किया गया था जिसे शाशन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

विगत कई वर्षों से केंदा में सहकारी समिति की मांग की जा रही थी किंतु पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी। जिसे संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान द्वारा लगातार मंत्री एवम मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों के हित मे लगातार काम कर है जिसके फलस्वरूप लगातार किसान हित में निर्णय लिए जा रहे  है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर बेलगहना में सहकारी बैंक, खोंगसरा में सहकारी समिति की मांग की गई। जिसे शीघ्र ही पूरा कराने का आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था। उन्हीं के घोषणा के बाद अब केंदा में भी सहकारी साख समिति का गठन कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले पर केंदा के आसपास के सभी ग्रामीणों में हर्ष है। क्षेत्र के प्रमुख नेता गणेश कश्यप, सुरेन्द्र गुप्ता, अमित गुप्ता, राम गंधर्व, आशीष अग्रवाल, लाला निर्मलकर, अश्विनी उद्देश्य, आशीष मिश्र, हैप्पी गुप्ता, संजय जायसवाल, मनमोहन दास, सुखसागर दास, रवि सिंह, हसीब खान, एके रॉय, शिवदत्त पांडेय, चन्द्रिका सोनी, रविराज रजक, उत्तम घोष आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान का आभार जताते हुवे कृतज्ञता जाहिर किये हैं।

Back to top button