मध्य प्रदेश

आयुष विभाग का कर्मचारी 2500 रु. घूस लेते पकड़ाया

इंटर्नशिप के लिए छात्र से मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने प्लान बनाकर दबोचा

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने आयुष विभाग के कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। कर्मचारी ने छात्र से इंटर्नशिप के नाम पर ढाई हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त मनु व्यास से की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छात्र को पैसे के साथ कर्मचारी के पास भेजा। जैसे ही छात्र ने आरोपी कर्मचारी को पैसे दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।

निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि लक्ष्मण सिंह लोधी और भूपेंद्र त्रिपाठी वीना वादिनि आयुर्वेदिक कॉलेज कोलार रोड भोपाल से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। चार साल का कोर्स पूरा होने के बाद आयुर्वेदिक यूनानी प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड (आयुष विभाग) में इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। 30 जून को दोनों छात्रों ने फार्म दिया था। कार्यालय में अधिकारी सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ चंदन रामसनेही तिवारी (49) पुत्र हीराराम रामसनेही तिवारी ने तुरंत रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर 2500 की रिश्वत मांगी। भूपेंद्र ने 2500 दे दिया तो उसका रजिस्ट्रेशन हो गया। लक्ष्मण का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ।

Back to top button