छत्तीसगढ़

चुनाव आयोग ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को दिया नोटिस

राजनांदगांव

लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के बीच कांग्रेस द्वारा नारी न्याय योजना के लिए आवेदन फार्म भरवाने के मामले में चुनाव आयोग ने राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। आचार संहिता लागू होने के दौरान फार्म भरवाने को अवैध बताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर आयोग ने छाबड़ा से जवाब मांगा है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से महिलाओं को इस योजना के तहत प्रतिवर्ष एक लाख रुपए दिए जाने का वादा किया गया है। आचार संहिता के लागू होने के बीच कांग्रेस के इस पहल पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। इसी आधार पर छाबड़ा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब देने के बाद आयोग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button