देश

Election 2024: जदयू सांसद ने अपनी सीट काराकाट बताई पक्की

काराकाट.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की बिहार की काराकाट संसदीय सीट पर दावेदारी के बीच जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है। जेडीयू के सीनियर लीडर और काराकाट के वर्तमान सांसद महाबली सिंह ने स्पष्ट किया कि पुनः एनडीए का अंग बनने के साथ ही जेडीयू और भाजपा में जीती हुई सीटों को लेकर सबकुछ फाइनल है। इसमें किंतु-परंतु की कोई गुंजाइश नही है।

सांसद महाबली सिंह ने कहा कि भाजपा अपनी जीती हुई सीटो पर और जदयू अपनी जीती हुई सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि जदयू के एनडीए में आने के पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा इस गठबंधन में है। इसी वजह से जदयू के एनडीए का अंग हो जाने के बावजूद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि काराकाट की लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद महाबली सिंह का टिकट कट सकता है। चौक-चौराहों पर भी ऐसी ही चर्चा चल रही है। वही इस तरह की चर्चा को दरकिनार करते हुए महाबली सिंह ने उत्साह भरे लहजे में कहा कि आप मेरे टिकट की बलि चढ़ने की बात कर रहे है। जान लीजिए मेरा नाम महाबली है और महाबली की बलि नही चढ़ती। सांसद महाबली सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में मेरे टिकट की बलि नही चढ़ने वाली है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के सभी सांसदों को कह रखा है कि सभी अपने क्षेत्र में रहे। उनके टिकट पर कोई संकट नही है। अपने नेता के आदेश पर वह अपने क्षेत्र में लगातार जनता के बीच बने हुए है।

जल्द ही तय हो जाएगा कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
सांसद महाबली सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए के सम्मानित नेता हैं । जल्द ही एनडीए में तय हो जाएगा कि कुशवाहा कहां से चुनाव लड़ेंगे। कुशवाहा चुनाव जरूर लड़ेंगे लेकिन काराकाट से नही लड़ेंगे, काराकाट से महाबली ही लड़ेंगे।  उन्होंने पिछले पांच साल में अपने प्रयास से काराकाट संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमारी 5 साल में क्या उपलब्धि है यह सिर्फ काराकाट की जनता ही नहीं देश की जनता जानती है। जनता मेरे साथ है और मैं जनता के साथ हूं।

Back to top button