छत्तीसगढ़बिलासपुर

खाओ, पियो और खुश रहो, किसका नैतिक आदर्श वाक्य है, पुलिस भर्ती एसआई भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवाल …

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने पुलिस विभाग में होने वाली 8 कैटेगरी के पदों सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह, उप निरीक्षक प्रश्नाधीन दस्तावेज, उप निरीक्षक कंप्यूटर और उप निरीक्षक रेडियो के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी को लिया। सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक अभ्यर्थियों ने विभिन्न सेंटर में अपने उत्तर ओएमआर सीट में दर्ज किए।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5 साल बाद हुई भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में जोश दिखा। बिलासपुर में परीक्षा के लिए 58 केंद्र बनाए गए थे। जहां रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा में 21003 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, इसमें 1202 लोग अनुपस्थित रहे। इस तरह 19801 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों की 94.27 फीसदी उपस्थिति और 5.72 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थिति दर्ज की गई।

इस दौरान व्यापमं ने उनसे पूछा पूछा खाओ, पियो और खुश रहो किसका नैतिक आदर्श वाक्य है? साथ ही पूछा दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है? फ्रेंच ओपन 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता? एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार जून 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का रैंक क्या है? भारत का पहला भाषाई सर्वेक्षण किसके द्वारा आयोजित किया गया था? सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और नियंत्रक महालेखापरीक्षक में क्या समानताएं हैं? मुंडा जाती किस नस्ल के समूह से संबंधित हैं? विषाणु माने जाते हैं? जातीय समूह कुरुख में कुजूर उपनाम का क्या अर्थ है? पूछे थे।

प्रश्न सरल आए थे, गणित व रीजनिंग में समस्या

दिव्या ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सवाल बहुत सरल थे। रीजनिंग व सामान्य ज्ञान के सवाल कठिन लगे। शिखा ने बताया कि गणित के प्रश्न कठिन थे। हाल के दिनों में घटी घटनाओं पर ही सवाल पूछे गए थे। योगेंद्र चौबे ने बताया कि इस बार सवाल नए-नए आए थे। पीएससी की तैयारी की थी, उसके हिसाब से सवाल थे, कुछ सवाल ऐसे थे जिसकी तैयारी कोचिंग में नहीं हो सकती।

5 साल इंतजार, आंदोलन के बाद सरप्राइज परीक्षा हुई

परीक्षा में शामिल होने आए अविष्कार कौशिक ने बताया कि इस परीक्षा के लिए हमने 2018 में आवेदन किया था। इसके बाद से परीक्षा का इंतजार था। लंबे समय से परीक्षा नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने न सिर्फ बिलासपुर में बल्कि रायपुर और प्रदेश के विभिन्न जगहों पर धरना प्रदर्शन, रैली और आंदोलन किया था। 15 दिन पहले सरकार ने सरप्राइज परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। इस बार तैयारी करने का भी समय नहीं मिला।

छत्तीसगढ़ में कितने थाने, सलवा जुड़ूम किस वर्ष शुरू हुआ

छत्तीसगढ़ राज्य में कितने पुलिस थाने हैं? छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती राज्य जो नक्सली प्रभावित नहीं है? छत्तीसगढ़ में वनभूमि का प्रतिशत कितना है? मिट्टी से भरा तटबंध बांध कौन सा है? तुहर पौधा तुहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ? कौन सा जिला नर्मदा बेसिन का हिस्सा है? सलवा जुड़ूम कि शुरुआत किस वर्ष हुई? इस तरह के सवाल पूछे गए।

Back to top button