नई दिल्ली

दिल्लीवाले ध्यान दें, आज मेट्रो स्टेशनों के बंद हैं एक-एक गेट, जानें कब तक मिलेगी एंट्री?

नई दिल्ली

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) शक्ति प्रदर्शन करेगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिलमें लोगों से कुछ रास्तों से बचकर जाने की अपील की गई है। वहीं प्रदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी ने तीन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। पंजाब से आप कार्यकर्ता प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं। पुलिस नई दिल्ली इलाके में लोगों के आईडी कार्ड चेक कर रही है ताकि कोई प्रदर्शनकारी पीएम आवास की तरफ न जा सके। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आप को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है।  

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज पीएम हाउस का घेराव करेंगे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है। उधर दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के आसपास धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।' दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को पीएम आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था। दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस की टीम काफी ऐक्टिव नजर आ रही है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस की टीम वाहनों की तलाशी और लोगों से पूछताछ कर रही है।

Back to top button