मध्य प्रदेश

इंदौर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले: ‘सारे मोदी चोर हैं’ राहुल गांधी ने ये कभी नहीं कहा

थरूर ने कहा- इस सरकार में हमारा संविधान खतरे में

इंदौर। यहां इंदौर पहुंचे वरिष्ठ नेता एवं सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कभी भी अपने बयान में यह नहीं कहा है कि सारे मोदी चोर हैं। थरूर ने यह भी कहा कि राहुल के खिलाफ सरकार का मामला बेहद ही कमजोर था। राहुल गांधी ने जो भी कहा, वह चुनावी भाषण में कहा था और चुनावी भाषण में मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया है, ये सबको पता है। लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है। इस सरकार में हमारा संविधान खतरे में है।

सांसद शशि थरूर और पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार को इंदौर में रवींद्र नाट्यगृह में अधिवक्ताओं की ओर से ‘संविधान का संरक्षण’ और ‘संविधान का उत्थान’ विषय पर आयोजित सेमीनार में शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने ‘गांधी सियासत और सांप्रदायिकता’ किताब का विमोचन किया।इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर सवाल उठाते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला। शशि थरूर ने कहा कि राहुल के खिलाफ सरकार का मामला बेहद ही कमजोर था। मेरे ख्याल में कम से कम इस केस में दोनों इंटरप्रिटेशन समझना चाहिए था। अगर सजा देनी थी तो वॉर्निंग देना था। 2 साल की सजा जो मैक्सिमम सजाएं हैं, इस सजा के कारण ही उनकी संसद क्षेत्र से डिसक्वालीफिकेशन हुई है। यह सब मेरे ख्याल में बहुत बुरी बात है। केस चलाया गुजरात में बोनाफाईड है या मेला फाइट (प्रामाणिक या निष्पक्ष), जिसने पिटीशन लगाई है, वह खुद रोज हाईकोर्ट जाता है, इसको स्टे कर दीजिए, उसपे स्टे रहता है। 2 साल स्टे रहता है। जब से संसद शुरू हुआ, वे चाहते हैं, इस पर सुनवाई हो, जज का ट्रांसफर किया जाता है, एक तो प्रमोटी जज को भेजा जाता है, कुछ दिन पहले प्रमोट किया और वही ऑर्डर देता है, सीधा प्रश्न बोना फाइड और मेला फाइट। ज्ञात हो कि, वर्ष 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार की रैली में दिए गए बयान के खिलाफ सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मामला दायर किया था। जिस पर सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई। इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई।

Back to top button