छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से की मरवाही विधानसभा ग्राम पूटा व डाँड़जमड़ी के मध्य पक्की सड़क बनाने की मांग….

पेंड्रा। कांग्रेस नेता व पूर्व न्यायधीश प्रमोद परस्ते इन दिनों जन सम्पर्क अभियान में व्यस्थ्य हैं।उनके बस्तीबगरा जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीण जन की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मरवाही विधानसभा के ग्राम पूटा और डांडजमडी के मध्य सड़क निर्माण की मांग प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से की है।

प्रमोद परस्ते ने अपने पत्र में बताया है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गौरेला ब्लॉक में बस्ती बगरा, लमना, पूटा, आमगांव, टीकरखुर्द,  कोटमिखुर्द नामक पंचायत हैं जो कि चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा टापू क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों से गौरेला ब्लॉक मुख्यालय व पेंड्रा शहर लगभग 45 किमी दूर है। इन क्षेत्रों में जाने का एकमात्र मार्ग बसंतपुर – कोड़गार होते हुए हैं जो कि बहुत ही जर्जर है। इन टापू वाले पंचायतों में एक ग्राम पंचायत पूटा है और उसका आश्रित ग्राम डाँड़जमडी है जिसकी दूरी मात्र 15 किमी है, किंतु इनके बीच में पहाड़ी और घना जंगल है। आवागमन का कोई मार्ग नहीं है।

पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते ने बताया कि डाँड़ जमडी के निवासियों को पंचायत मुख्यालय पूटा आने व मतदान करने के लिए केंदा- कारिआम- बसंतपुर- कोड़गार होते हुए करीब 70 किमी का सफर तय करना पड़ता है। जबकि पूटा और डाँड़ जमडी के बीच मात्र 15 किमी की ही दूरी है।जिसमे की 5-5 किमी दोनों ओर से कच्चा रास्ता बना है। केवल 5 किमी जंगल के बीचों बीच ही अतिरिक्त रास्ता बनाना पड़ेगा। कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से ग्राम पूटा और डाँड़ जमडी के के निवासियों के मनशानरूप  जंगलो के बीच पक्की सड़क बनाये जाने की मांग की है।

कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते ने कहा कि इस रास्ते के बन जाने से क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा सुविधा व अन्य कार्यो के लिए बिलासपुर जाने के लिए पूटा से डाँड़जमडी व्यहा केंदा होते हुए नवीन मार्ग प्रशस्त होगा और इस क्षेत्र के लोगो को 70 किमी का सफर तय करने से मुक्ति मिलेगी।

Back to top button