पेण्ड्रा-मरवाही

शिक्षा विभाग के भरोसे नवगठित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का कलेक्ट्रेट

पेंड्रा (अमित रजक)। इसी महीने की गत 10 तारीख को प्रदेश के 28 वें जिले के रूप में आकार लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्ट्रेट के संचालन के लिए विभागों तथा कर्मचारियों का सेटअप व्यवस्थित तरीके से तैयार नहीं हो पाने के कारण परेशानी आ रही है। बहरहाल जिला कार्यालय में स्थापित 16 शाखाओं में कार्य संपादन शिक्षा विभाग के भरोसे करवाने की नीति पर काम चल रहा है। गत दिनों लगभग 41 कर्मचारियों का सथानांतरण कलेक्ट्रेट के लिए कलेक्टर के आदेश से किया गया है। इनमें ज्यादातर लोग शिक्षा विभाग के ही हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर शिक्षा विभाग के भरोसे कलेक्ट्रेट में कार्य संपादन होगा तो शिक्षा विभाग और स्कूलों का क्या हाल होगा।

मालूम हो कि 20 फरवरी को कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर करीब 41 कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट में आगामी आदेश पर्यंत तक स्थानांतरित किया है। इन्हें तत्काल प्रभाव से भार मुक्त करने का आदेश भी विभाग एवं संस्था प्रमुखों को दिया गया है। 41 में से लगभग 27 कर्मचारी शिक्षा विभाग के हैं जिन्हें कलेक्ट्रेट में कार्य संपादन करने का जिम्मा दिया गया हैँ। इनमें भृत्य व सहायक ग्रेड तीन शामिल हैं। शिक्षा विभाग के साथ ही आईटीआई व छात्रावास भी प्रभावित हुए हैं।

देखें पूरी सूची….

Back to top button