लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अटल बिहारी की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अटल ने ही रखी थी विकास, सुरक्षा और सुशासन की आधारशिला…

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया और देश की राजनीति में उनके योगदान को अमूल्य बताया. सीएम योगी ने कहा कि अटल ने अपने शासन काल में ही विकास और सुशासन की आधारशिला रख दी थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे, उन्होंने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को उभारने के साथ देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान रखा था, पिछले साढ़े नौ वर्षों से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, सुरक्षा और सुशासन के जो नये प्रतिमान स्थापित किये हैं, उसकी आधारशिला अटल ने अपने शासनकाल में ही रख दी थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य सरकारें अटल की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही हैं. उनका स्मरण करते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प भी ले रही हैं. यह वर्ष अटल की जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत भी है. सभी जानते हैं कि 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनका जन्म हुआ था, लेकिन उन्होंने कर्म भूमि के रूप में उत्तर प्रदेश को चुनने के साथ ही यहां पर शिक्षा भी ग्रहण की. वहीं आगरा के बटेश्वर को उनकी पैतृक भूमि के रूप में जाना जाता है. अटल ने समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा दी है. ऐसे में सरकार उनके आदर्शों को अपनाकर काम करेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार साहित्यिक क्षेत्र में अटल की स्मृतियों को भी जीवंत बनाये रखने के लिए ग्राम्य पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल से लेकर विवि और अन्य एकेडमिक संस्थानों में उनकी साहित्यिक रुचि, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में बताया जायेगा. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल आदि उपस्थित रहे.

Back to top button