छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार का आम बजट आम लोगों से कोसों दूर-शुक्ला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। केंद्र सरकार द्वारा पेस किये गए आम बजट को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मोहन लाल शुक्ला ने देश के आम लोगों को इस महंगाई में और महंगाई की मार पड़ने वाला बताया है। उन्होनें केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिनों दिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है बावजूद सरकार ने दोनों पर सेस लगाने का निर्णय लिया है। और PF के ब्याज पर भी सेस लगाने का निर्णय लिया है जोकि बहुत ही शर्मनाक बात है।
उधर देश के किसान महीनों से दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं। फिर भी केंद्र के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। कुल मिलाकर केंद्र सरकार के इस आम बजट में देश के आम लोगों के भलाई के लिए कुछ भी नहीं दिखा।

Back to top button