देश

महिलाओं को प्रेगनेंट करने का धंधा…13 लाख के झांसे में फंसे कई लोग, 8 गिरफ्तार

नवादा

वैसे तो साइबर फ्रॉड लोगों को ठगने के अक्सर तकनीक और इंटरनेट से जुड़े हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन बिहार में साइबर गैंग ने ठगी का जो तरीका अपनाया उसे जानकर हर कोई हैरान है। ये गैंग नवादा जिले में 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी' चला रहा था। जिसका काम महिलाओं को गर्भवती करना था। और एवज को मोटी रकम देने का झांसा देते थे। इस फर्जी एजेंसी का ये ऑफर सेक्स के चक्कर में पड़े युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए काफी था।  यहां पुलिस ने 8 ऐसे साइबर अपराधियों को पकड़ा है, जो लोगों को ऑफर देते थे कि नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट (गर्भवती) करना है। बदले में 13 लाख रुपए दिए जाएंगे। सफलता न मिलने पर भी 5 लाख रुपए मिलेंगे। इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। फिलहाल गैंग का सरगना भागने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आए लोगों से पूछताछ की गई।

पहले 799 रुपए जमा कराते थे आरोपी
नवादा पुलिस के अनुसार, टीम ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो भोले-भाले लोगों को नि:संतान महिलाओं को गर्भवती बनाने का झांसा देकर ठगते थे। वे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम महज 799 रुपये की एक छोटी राशि जमा करने का लालच देते थे। हालांकि, पुलिस ने कहा कि रैकेट का सरगना मुन्ना कुमार भागने में सफल रहा।

वॉट्सऐप नंबरों पर करते थे संपर्क
डीएसपी के अनुसार, गैंग के सदस्य भोले-भाले लोगों से उनके वॉट्सऐप नंबरों पर संपर्क करते थे। वे उन महिलाओं को गर्भवती करने में मदद मांगते थे जो अपने पतियों या लिव-इन पार्टनर से गर्भधारण करने में असमर्थ थीं। संकट में फंसी ऐसी महिलाओं की मदद करने के इच्छुक लोगों को पहले 799 रुपये का शुल्क देकर खुद को पंजीकृत करने के लिए कहा जाता था। एक बार पंजीकृत होने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें कई महिलाओं की तस्वीरें भेजी जाएंगी ताकि वे चुन सकें कि वे किस महिला को गर्भवती करना चाहते हैं।

देते थे भारी भरकम इनाम का झांसा
एक बार चुनाव हो जाने के बाद व्यक्ति को 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक के बीच बतौर सिक्योरिटरी फीस जमा करने के लिए कहा गया। डीएसपी ने कहा कि महिला जितनी सुंदर होगी, रकम उतनी ही अधिक होगी। साइबर ठगों ने पुरुषों को आश्वासन दिया कि सफल गर्भधारण के बाद उन्हें 13 लाख रुपये के इनाम का भुगतान किया जाएगा। असफल होने पर भी उन्हें 5 लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, 2 प्रिंटर और कई डेटा शीट जब्त की हैं। आरोपियों से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं। जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।

Back to top button