छत्तीसगढ़रायपुर

बीजेपी की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में चलना शुरू हुआ बुलडोजर, अवैध चौपाटी हटाने निगम का अमला तैनात, प्रदेश भर की अवैघ बस्तियां निशाने पर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. लोगों को अब अवैध बस्तियां तोड़े जाने का इंतजार है जो कांग्रेस सरकार के आने के बाद से रूक गया था। भाजपा सरकार आते ही विकास की बयार बहने लगी है और अवैध निर्माण को तोड़े जाने का क्रम शुरू हो रहा है। राजधानी के मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के सामने अवैध चिकन चौपाटी पर निगम और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बुलडोजर लेकर पहुंची निगम की टीम ने सभी अवैध चौपाटी को हटाया दिया है.

इस दौरान चौपाटी पुलिस और निगम कर्मी के साथ संचालकों का वाद विवाद भी हुआ. बता दें कि सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है.

सालेम स्कूल की छात्राओं ने सोमवार शाम को बैनर-पोस्टर लेकर चौपाटी हटाने के लिए प्रदर्शन किया था. उनकी प्रमुख मांग थी कि स्कूल की दीवार से लगी चौपाटी को हटाया जाए. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उल्लेखनीय है कि स्कूल के मेन गेट से सुभाष स्टेडियम टर्निंग तक अवैध रूप से फास्ट फूड की 40 से 50 दुकानें लगी हैं. इसमें दिन से लेकर देर रात तक खाने-पीने वालों की भीड़ लगी रहती है.

Back to top button