देश

MP में छह दिन रहेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 650 किमी की दूरी तय करेगी: कांग्रेस

भोपाल
राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्य प्रदेश में छह दिन में 650 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। एआईसीसी के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि आने की तिथि के साथ यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। सिंह ने कहा कि जल्द ही यात्रा के मार्ग, सार्वजनिक बैठकों और रोड शो के स्थानों के बारे में सूचित करेंगे। इस यात्रा का प्रबंधन करने वाली टीम और स्थानीय नेता मार्ग का दौरा करके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे।मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

सिंह ने ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने  मध्य प्रदेश में यात्रा के मार्ग, सार्वजनिक बैठकों के स्थानों आदि पर चर्चा की. यात्रा छह दिन में मध्य प्रदेश में 650 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.''

उन्होंने कहा कि ग्वालियर संभाग के कांग्रेस विधायकों, जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं से कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ही आपको यात्रा के मार्ग, सार्वजनिक बैठकों और रोड शो के स्थानों आदि के बारे में सूचित करेंगे. इस यात्रा का प्रबंधन करने वाली टीम और स्थानीय नेता मार्ग का दौरा करके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे.'' मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

Back to top button