देश

तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले सीतामढ़ी में टूटा मंच, अफरातफरी मची

समस्तीपुर.

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा शुरू कर रहे हैं। अपराध को लेकर सत्ता पक्ष में भी गतिरोध है। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की भी सुगबुगाहट है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच अचानक टूट गया। मंच टूटते ही अपराध अपनी मच गई। मंच पर मौजूद कुछ राजद कार्यकर्ता चोटिल हो गए।

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही हादसा हुआ।  पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में सड़क हादसे में एक इंटर के छात्र की मौत हो गई है। ठोकर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। इधर, इलाज के दौरान छात्र कि मौत हो गई। घटना जिले के बैरिया प्रखंड के बगही बुलिया गांव की है। मृतक की पहचान बगही बुलिया टोला गांव निवासी गोविंद कुमार 17 वर्षीय के रूप मे की गई है। समस्तीपुर में तेज गति से मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही कार पीछे से मालढोवा टेंपो को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गई। घटनास्थल पर टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह घटना बंगरा थाना क्षेत्र के रजबा लाईन होटल के पास की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुज्जफरपुर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। जैसे ही तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुजफ्फरपुर में राजद के विधायक पूर्व विधायक समेत कई वरीय नेता मौजूद हैं। सभी लोग तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।

नियोजित शिक्षकों पर सदन में सवाल
नियोजित शिक्षकों को मातृत्व अवकाश देने की मांग विपक्ष के विधायकों ने की। इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ने कहा कि 730 दिन का मातृत्व से लेकर शिशु पालन अवकाश सरकारी कर्मियों को देय होता है। जो सरकारी शिक्षक हैं उन्हें यह लाभ मिलता है। नियोजित शिक्षक जैसे ही सरकारी शिक्षक हो जाएंगे, उनको भी यह लाभ मिल जाएगा।

विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव
पूर्व उपमुख्यमंत्री जन विश्ववा यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं। उनका कोई विजन नहीं है। जनता उन्हें इस बार जवाब देगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पिछले 25 वर्षों से हमारे खिलाफ जांच चल रही है। ईडी, सीबीआई, कुछ भी नया नहीं है। नीतीश कुमार की सच्चाई जनता जान चुकी है। आगामी चुनाव में जरूर जवाब देगी।

इम्तियाज अहमद करीमी बने बीपीएससी के अध्यक्ष
बिहार सरकार की ओर से इम्तियाज अहमद करीमी को बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है। उनकी नियुक्ति अस्थाई तौर पर की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 फरवरी को वह सेवानिवृत हो जाएंगे। इसके बाद प्रोफेसर दीप्ति कुमारी जो कि बिहार लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं, उनके अध्यक्ष पद सौंपा जा सकता है। बता दें कि 12 फरवरी को सीनियर आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद सेवानिवृत हो गए थे। तब से अध्यक्ष पद खाली हो गया था।

पीएम मोदी करेंगे आईआईएम बोधगया का शुभारंभ
बोधगया में 73 एकड़ में बने आईआईएम संस्थान के भवन का उद्घाटन मंगलवार को वर्चुअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी आईआईएम के पीआरओ सेल की ओर से बताया गया कि 20 फरवरी को आईआईएम के नए परिसर का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  पीआरओ ने बताया कि 2015 में भारत के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित, आईआईएम बोधगया 30 छात्रों के अपने उद्घाटन बैच से 293 शहरों और 26 राज्यों के 1,110 से अधिक छात्रों के नामांकन तक विकसित हुआ है। संस्थान ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखी है, जिसमें छात्र समूह में 31.7 प्रतिशत से अधिक छात्राएं शामिल हैं।

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर लाइव आकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। 17 महीने की सरकार में हम अपनी क्षमता का 10 प्रतिशत ही काम किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कामकाज का कोई विजन नहीं है। वह पुराने ख्याल के हैं। उनसे बिहार चलने वाला नहीं है। इसलिए उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि बजट पर चर्चा करने के बजाए तेजस्वी क्षेत्र में घूम रहे हैं। इधर, बिहार के मौसम की बात करें तो राज्य में 21 और 22 फरवरी को बारिश के आसार हैं। आज पटना समेत कई इलाके में मौसम सामान्य बना रहेगा।

Back to top button