देश

संसद मेरे पिता की नहीं, योग्यता पर बनी हूं सांसद, ‘वंशवाद की राजनीति पर मुझे गर्व’, सुप्रिया सुले बोलीं…

मुंबई । NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद सुप्रिया सुले का पहला बयान सामने आया है। सुले ने कहा कि उन्हें शरद और प्रतिभा पवार की बेटी होने पर गर्व है और वह भाई-भतीजावाद या वंशवाद की राजनीति से कभी नहीं भागेंगी।

सुप्रिया ने आगे कहा कि हम वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करते हुए प्रदर्शन के बारे में बात क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि मेरे संसद के प्रदर्शन को देखें, तभी मेरी काबिलियत का पता लग सकेगा। अब संसद मेरे पिता, चाचा या मेरी मां द्वारा नहीं चलाई जाती है।

सुप्रिया ने कहा कि अगर लोकसभा में प्रदर्शन की बात आएगी तो मैं चार्ट के शीर्ष पर मिलूंगी। कोई वंशवाद की राजनीति नहीं है। यह योग्यता पर आधारित है।

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर पदोन्नति से अजित पवार को पार्टी में झटका लगने की बात पर शरद पवार का बयान आया है। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया था।

Back to top button