नई दिल्ली

भाजपा शासन में कुशासन का बोलबाला- कांग्रेस ने पटवारी परीक्षा की टॉपर का वीडियो किया शेयर, 15 लाख देकर सिलेक्शन का दावा, 25 जुलाई को होगा बड़ा आंदोलन…

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट और इस पर सरकार के रोक के बाद भी सियासत जारी है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को झूठा ठहराने में लगे हुए हैं। इसी बीच एमपी कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें दावा किया गया कि 15 लाख रुपये देकर सिलेक्शन हुआ। हालांकि सच्चाई सामने आने के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया।

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था- “पटवारी परीक्षा की टॉपर को सुनिये…मैंने 15 लाख देकर सेलेक्शन लिया है, ये मतलब नहीं है कि मैंने पढ़ाई नहीं की, आपको कोई ऑफर करता तो आप भी यही करते। 35 करोड़ में मिले विधायक, 15 लाख में बिकी परीक्षा, शिवराज का राज ग़ज़ब है, बिक रही यहाँ पर शिक्षा। “घोटालापति भ्रष्टासुर शवराज” हालांकि बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

इधर पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर राजधानी भोपाल में 25 जुलाई को बड़ा आंदोलन होगा। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी…किसी ने कुछ गलत किया होगा तो वो बचेगा नहीं। कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। कांग्रेस में जरूर करप्शन की गारंटी है।

Back to top button