छत्तीसगढ़रायपुर

डायल 100/112 के लिए 400 नए वाहनों की खरीदी को मिली मंजूरी, आपातकाल में जल्द मिलेगी मदद …

रायपुर। वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में इस योजना को 11 जिलों में लागू किया गया था. इसके लिए 252 वाहनों का क्रय किया गया था. वर्ष 2018 में क्रय किए गए अधिकांश वाहनों ने अपना माइलेज पूरा कर लिया है, और कुछ वाहन इसे आगामी कुछ महीने में पूर्ण कर लेंगे. ऐसे में इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा सभी जिलों में संचालित करने नवीन वाहनों की आवश्यकता थी. जेम की वेबसाइट पर वाहनों की उपलब्धता एवं दरों के आधार पर शासन द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुरूप केंद्रीय क्रय समिति के निर्णय उपरांत में जेम में आनलाइन प्रदाय आदेश के माध्यम से वाहनों का क्रय होगा.

आने वाले समय में आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डायल 100/112 सेवा के लिए पुलिस को 400 नए वाहन खरीदी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में वित्त विभाग ने 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है. इन वाहनों को प्रदेश के सभी 33 जिलों में भेजा जाएगा.

उल्लेखनीय है कि आपात स्थितियों में यह सेवा बहुत उपयोगी साबित हुई है, और इसके माध्यम से गंभीर परिस्थितियों में नागरिकों को आपात मदद त्वरित रूप से मिली है. अब इस सेवा अंतर्गत 400 अतिरिक्त वाहन जुड़ने से यह इमरजेंसी सेवा और भी मजबूत होगी तथा अधिकतम नागरिकों तक इसके लाभ मिल पाएंगे. उल्लेखनीय है कि इस योजना की उपयोगिता को देखते हुए संपूर्ण राज्य में संचालित करने शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, और इसके अनुरूप नवीन वाहनों की खरीदी का प्रावधान किया गया.

Back to top button